मीरगंज, बरेली। एमबीबीएस के 2020 बैच के टॉपर डा. शुभ्रांषु वर्मा, डा. लक्ष्य नांगल एवं डा. लक्षिता थडियान को बुधवार को राजश्री मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम मे बैंक ऑफ बड़ौदा के रीजनल मैनेजर विशंभर दत्त ने 31000-31000 की प्रोत्साहन राशि के चेक दिए। आरएम ने कहा कि इस वर्ष राजश्री मेडिकल कालेज के टॉपरों को प्रोत्साहन राशि को चुना है। कार्यक्रम मे डा. बीके अग्रवाल आदि मौजूद रहे। डा. शुभ्रांषु वर्मा मीरगंज के विधायक डा. डीसी वर्मा के पुत्र है। प्रोत्साहन राशि मिलने पर उनको विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान एवं केपी राना आदि ने बधाई दी।।
बरेली से कपिल यादव