बीओबी के आरएम को जिंदा जलाने की कोशिश करने वाला बैंक अफसर गिरफ्तार

बरेली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ विवादित टिप्पणी और बरेली मे बीओबी आरएम को जिंदा फूंकने की कोशिश के आरोपी बैंक मैनेजर अंकित गोयल को कोतवाली पुलिस ने सोमवार को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ कोतवाली और बारादरी में दो अलग-अलग मुकदमा दर्ज किया गया था। वह कई दिनों से फरार था। बुलंदशहर का बीओबी का सस्पेंडड अफसर अंकित गोयल इज्जतनगर के टयूलिप ग्रेस अपार्टमेंट मे रहता था। उसकी पत्नी भी बैंक मैनेजर है। वह प्रेमनगर मे किराये पर रहती है। तीन दिन पहले अंकित ने सीडीओ आफिस में आग लगाने की कोशिश की। नाकाम रहने पर बीओबी के क्षेत्रीय कार्यालय मे आरएम के केबिन मे आग लगा दी थी। इसके बाद दोपहर में पत्नी की कार और स्कूटी को पेट्रोल डालकर जला दिया था। कोतवाली पुलिस के मुताबिक, आरोपी बैंक मैनेजर अंकित गोयल ने दिल्ली के बैंक ऑफ बड़ौदा में जबरन घुसने की कोशिश की। तब बैंक कर्मचारियों ने उसे पकड़कर कनाट प्लेस थाने की पुलिस के हवाले कर दिया। वहां से कोतवाली पुलिस उसे पकड़ कर लाई। इंस्पेक्टर कोतवाली दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *