बीएसए ने 100 लापरवाह शिक्षकों को थमाया नोटिस, देना होगा स्पष्टीकरण

बरेली। बेसिक शिक्षा विभाग ने लापरवाही बरतने वाले 100 शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। हाल ही में किए गए निरीक्षण के दौरान इन शिक्षकों में कई तरह की कमियां पाई गई। जिसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है। अब इन सभी शिक्षकों को अपनी लापरवाही का जवाब आनलाइन तरीके से मानव संपदा पोर्टल पर देना होगा। इस कदम से यह कार्रवाई उनकी सेवा पुस्तिका का स्थायी हिस्सा बन जाएगी, जिससे उनकी परेशानी बढ़ सकती है। जिले में कुल 2,484 बेसिक शिक्षा विद्यालय है। जिनमें 1,690 प्राथमिक, 425 उच्च प्राथमिक और 368 कंपोजिट स्कूल शामिल है। इन विद्यालयों में लगभग 2.86 लाख बच्चे पंजीकृत हैं। बच्चों की पढ़ाई और अन्य गतिविधियों को सुचारु रूप से चलाने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी और अन्य जिला समन्वयक लगातार स्कूलों का निरीक्षण कर रहे है। इस दौरान स्कूलों मे देर से पहुंचने, अनुपस्थित रहने और शिक्षण कार्यों में लापरवाही जैसी शिकायतें सामने आईं। पहले, शिक्षकों को भेजे गए कारण बताओ नोटिस और उनके जवाब आफलाइन देने होते थे। जिसके कारण ये रिकार्ड उनकी सेवा पुस्तिका में दर्ज नही हो पाते थे लेकिन अब मानव संपदा पोर्टल पर आनलाइन जवाब देने की व्यवस्था से हर कार्रवाई का रिकार्ड बन रहा है। इस नई प्रक्रिया से शिक्षकों पर दबाव बढ़ गया है क्योंकि अब उनकी हर लापरवाही सीधे तौर पर उनकी सेवा से जुड़ रही है। बीएसए संजय सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान लापरवाही मिलने पर 100 शिक्षकों को नोटिस जारी किए गए है। सभी काे इसका स्पष्टीकरण आनलाइन ही देना होगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *