बरेली। बीएसए की फटकार और सख्त कार्रवाई के बाद कंपोजिट विद्यालय जसौली की व्यवस्थाओं मे सुधार हुआ है। सोमवार को दोपहर एक बजे विद्यालय मे अंदर से ताला पड़ा मिला। स्टाफ ने बताया कि बच्चों को बाहर जाने से रोकने और अनुशासन बनाए रखने के लिए ताला लगाया गया है। कक्षा छह मे शिक्षिका नीरजा सक्सेना बच्चों को पढ़ाती मिली। टॉयलेट, पीने के पानी की व्यवस्था और परिसर की सफाई की स्थिति पहले की तुलना मे बेहतर पाई गई। दरअसल बीते माह जब निरीक्षण मे गंदगी, शिक्षकों की अनुपस्थिति और अव्यवस्था मिली थी तब बीएसए ने विद्यालय के पूरे स्टाफ का वेतन रोकने के साथ चेतावनी दी थी कि भविष्य में लापरवाही पाई गई तो निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। बीएसए संजय सिंह ने कहा कि यदि विद्यालय मे दोबारा लापरवाही मिली तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव
