बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी। सीमा सुरक्षा बल के जवानों और अफसरों में बौद्धिक शारीरिक और भावनात्मक समन्वय और चुस्ती फुर्ती, तंदुरुस्ती की जरूरत रहती है। इसी के मद्देनजर सीमा सुरक्षा बल के भिटौरा स्थित कैंप मे योग प्रशिक्षण शिविर लगाया गया है। इस शिविर मे जवानों और अफसरों को योग के बारे मे प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिससे वो अपने शरीर बुद्धि और भावनात्मक पहलुओं के बीच बेहतर समन्वय बनाने की ट्रेनिंग ले सके। गृह मंत्रालय भारत सरकार सीमा सुरक्षा बल और 94बटालियन बीएसएफ जिसकी तैनाती छत्तीसगढ़ मे नक्सल विरोधी अभियान के रूप मे है। इनके द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया। इस दौरान डिप्टी कमांडेंट दिनेश सिंह, डिप्टी कमांडेंट अजीत सिंह, एएसआई अमिताभ उपाध्याय सहित तमाम कार्मिक उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव