बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। सेना का जवान वनकर एक साइबर अपराधी ने खाना का आर्डर देने के बाद भुगतान करने का झांसा देकर होटल मालिक से उसका एटीएम कार्ड और ओटीपी लेकर उसके खाते से पंद्रह हजार 354 रुपये उड़ा लिए। इस बाबत होटल मालिक की लिखित शिकायत पर थाना और साइबर क्राइम प्रभारी जांच कर रहे है। साइबर ठगी के लिये अपराधी तरह तरह प्लान कर रहे है। कस्बा के मोहल्ला भिटौरा निवासी उदयराज मौर्य का हाइवे के पश्चिमी तिराहे पर ढाबा है। उदयराज ने बताया कि मंगलवार की शाम करीब साढ़े आठ बजे भिटौरा बीएसएफ का जवान बताते हुए कॉल आई। जिस पर उसने 25 लोगो का खाना का आर्डर बुक कराया। ढाबा मालिक ने एडवांस रुपये भेजने की बात की तो उसने फौज की ड्रेस पहनकर वीडियो कॉल करके ढाबा मालिक को बीएसएफ कैम्पस का जवान होने का भरोसा दिला दिया। खाना के पैकेट तैयार होने के बाद ढाबा मालिक करीब 11 बजे पैकेट ले जाने को काल किया। फिर वह बोला मै किसी को भेजता हूं। उदयराज ने पेमेंट मांगा जिस पर उसने ऑनलाइन पेमेंट करने को कर देने को कह दिया। पांच मिनट बाद उसने कहा ऑनलाइन पेमेंट किसी कारण से नही हो रहा है। आप अपना एटीएम कार्ड की कापी व्हाट्सएप पर भेजो। उदयराज अपना एटीएम कार्ड व्हाट्सएप पर भेज दिया।कुछ देर बाद साइबर ठग ने ओटीपी मांगा। उदयराज ने ओटीपी बता दिया गया। ऐसा उसने तीन वार किया। ट्रांजक्शन के दौरान बैलेंस बढ़ने के बजाय कम होने का मेसेज आया तो उदयराज के होश उड़ गए। इसके बाद ठग फिर उदयराज को काल करके कहा कि गलती से 15354 रुपये मेरे पास आ गया है। एक बार ओटीपी और बताओ आपका और खाना पैकेट का पैसा आपके खाता में जायेगा लेकिन तब तक उदयराज को समझ मे आ गया था की उनके साथ ठगी हो गयी। रात को ही उन्होंने थाना प्रभारी और सुबह साइबर क्राइम प्रभारी को लिखित शिकायत की है। जिस पर वह जांच कर रहे है।।
बरेली से कपिल यादव