आजमगढ़- बीएसएनएल इम्प्लाइज यूनियन के आह्वान पर 11 सूत्री मांगो को लेकर सी-डॉट परिसर में भोजनावकाश के दौरान सांकेतिक प्रदर्शन शुक्रवार को किया गया। इसके बाद 11 सूत्री मांग पत्र उप महाप्रबंधक, आजमगढ़ को सौंपा गया। बीएसएनएल इम्प्लाइज यूनियन के जिला सचिव आनन्द कुमार सिंह ने कहा कि आजमगढ़ जिले में में उपभोक्ताओं को बेहतर बीएसएनएल की सुविधा दी जाये ताकि बीएसएनएल के उपभोक्ताओं और कंपनी को लाभ मिल सकें लेकिन उपभोक्ताओं द्वारा लगातार शिकायत किया जा रहा है कि जनपद में नेटवर्क बेहद खराब है। जिसके कारण उपभोक्ता को लाभ नहीं मिल पा रहे है और विभाग को क्षति पहुंच रही है। इस लचीले रवैये के कारण आजमगढ़ की सेवा खराब होती जा रही है, जिससे कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। सचिव श्री सिंह ने बताया कि प्रबंधक तंत्र द्वारा कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है और कर्मचारियों का समय -समय पर जो डियू नहीं दिया जाता है। जिसके कारण यूनियन के लोगों में भारी रोष व्याप्त है। कहाकि हमारी सभी समस्याओं का समाधान नही किया गया तो कर्मचारी आगामी 3 नवम्बर को एक दिवसीय धरना देंगे और 1 दिसम्बर को मुख्य महाप्रबन्धक लखनऊ का घेराव करेंगे। इस अवसर पर पंचानन्द राय, आर. के यादव, महेश कुमार, प्रशान्त यादव, यशवन्त सोनकर, हरिश्चंद गिरि , राजपति देवी, प्रतिमा सिंह, तौफिक आलम, राजा राम, श्याम नारायण यादव, अशोक यादव, घन श्याम प्रजापति, शिव शंकर, सुबास श्रीवास्तव, एस. पी. पाण्डेय, अमरजीत यादव, यू. के. सिह, ओम प्रकाश सिंह, नंदलाल यादव , रमाकांत यादव, सुबाष श्रीवाव्तव, राम अशीष यादव, सुदर्शन सुनील उपाध्याय, सुनील सिंह, नरेन्द्र प्रजापति, मदन लाल यादव, राम भुवाल, आर. पी. सोनकर, सुनील सिंह, बुजराज, हरि राम मौर्य, श्याम बचन, अब्दुल हन्नान, राम दरश भारती, जंगशेर सिंह, नन्द लाल यादव, सुनील चौहान, विवेक विश्वकर्मा, देवेश यादव, सुभाष सोनकर, अशोक यादव, दीपचन्द, निर्भय नारायण सिंह, अशोक तिवारी, मुन्नी लाल यादव, एस. पी. सिंह, वैष्णव सिंह, हरेन्द्र दूबे, सुधाकर पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़