सीबीगंज, बरेली। भीषण गर्मी के बीच बीएल एग्रो के परसाखेड़ा स्थित रोड नंबर एक पर बने रिफाइनरी प्लांट मे शनिवार की दोपहर भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने कूलिंग प्लांट को अपनी चपेट में ले लिया।आग से रिफाइनरी में भगदड़ सी मच गई। आनन-फानन मे रिफाइनरी के अंदर मौजूद कर्मचारी आग को बुझाने मे जुट गए लेकिन आग भड़कते चली गई। इस हादसे मे दो कर्मचारी बुरी तरह से झुलस गए। जिन्हें अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर बैल कोल्हू की रिफाइनरी मे कूलिंग पाइप लाइन के पास अचानक लगी आग से अफरा तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार पाइप लाइन मे तेल चिपका होने की वजह से आग लगातार भड़क रही थी। आग लगने की घटना के बाद फैक्ट्री गेट पर तैनात गार्ड ने नो एंट्री लगा दी। बाहर से आने वाले किसी भी व्यक्ति को अंदर आने की इजाजत नही दी गई। मीडिया समेत बाहरी लोगों को जाने पर भी फैक्ट्री प्रबंधन ने रोक लगा दी। फैक्ट्री मे लगी आग को बुझाने के दो कुछ कर्मचारी आगे बढ़े लेकिन सफलता हाथ नही लग सकी। हालांकि दो कर्मचारी आग से बुरी तरह से झुलस गए। इसके बाद फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। तब तक बीएल एग्रो फैक्ट्री मे अफरा तफरी मची रही। हालांकि आग से कितना नुकसान हुआ है। इसको लेकर जब फैक्ट्री प्रबंधन से जानकारी चाही गई तो उसने बात करने से इनकार कर दिया।।
बरेली से कपिल यादव