सीबीगंज, बरेली। मंगलवार को सीबीगंज स्थित बीएल एग्रो की जौहरपुर यूनिट मे जहरीली गैस की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत हो गई जबकि एक अन्य मजदूर अचेत हो गया। यूनिट मे कंपनी के तीन मजदूर टैंक की सफाई के लिए अंदर उतरे थे। जहां अचेत हुए मजदूर को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं डीएम के आदेश पर एडीएम सिटी राम दुलारे पांडे और एसीएम सेकेंड शिल्पा घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान सभी सुरक्षा मानकों का ऑडिट भी होगा। लापरवाही मिलने पर फैक्ट्री मैनेजमेंट के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। एडीएम सिटी ने कर्मचारियों की नियुक्ति के संबंध में जांच के निर्देश जारी कर दिए है। आपको बता दें कि मामला सीबीगंज स्थित बीएल एग्रो की जौहरपुर यूनिट जौहरपुर गांव का है। यूनिट के अंदर टैंक की सफाई करने के लिए तीन मजदूर टैंक के अंदर उतरे। जिसके बाद वह जहरीली गैस की चपेट में आने से टैंक के अंदर ही रह गए। जब वह काफी देर बाहर नहीं आए तो एक अन्य मजदूर को उन्हें देखने के लिए भेजा। इसी दौरान वह भी बेहोश हो गया। जिसके बाद किसी तरह से चारों को टैंक से बाहर निकाला। जिसके बाद उन्हें तत्काल इलाज के लिए एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए लाया गया। जहां चिकित्सकों ने चिकित्सकीय परीक्षण के बाद विजय, नीरज और यासीन को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना मे मजदूरों की मौत हाेने के बाद अब उनके परिजन फैक्ट्री के गेट पर पहुंचने लगे है। इस घटना में मृतक नीरज के परिजन फैक्ट्री गेट पर पहुंचकर विलाप कर रहे है। वही फैक्ट्री प्रशासन ने मजदूराें के परिवारों को कंपनी गाइडलाइन के अनुसार मुआवजा देने की कवायद शुरू कर दी। जिसके तहत एचआर सभी मजदूरो को दिए जाने वाले मुआवजे की प्रक्रिया पूरी कर रही है। इसके अलावा भारी मात्रा मे पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया है। प्रशासन की टीम सहित तीन टीमें मामले की जांच करेंगी। ये टीमें अपने हिसाब से हादसे के कारण की तलाश करेंगी। इसके साथ ही अपनी रिपोर्ट भी उच्चाधिकारियों को सौपेंगी। जिसके आधार पर यूनिट के उच्चाधिकारी घटना के लिए दोषियों पर कार्रवाई करेंगे। जिसके लिए डीएम के आदेश के बाद टीम का गठन हो चुका है। जो जल्द ही मामले की रिपोर्ट डीएम को साैंपेगी। हालांकि यूनिट में जहरीली गैस रिसाव से हुई मौतों के बाद अधिकारी सहित कर्मचारी भी इस बात को लेकर सकते में है कि आखिर हादसा कैसे हुआ। इसके अलावा यूनिट प्रबंधन सुरक्षा के इंतजामाे पर भी विचार करेगा।।
बरेली से कपिल यादव