बरेली। मंडलायुक्त भूपेंद्र एस चौधरी और जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने बीएलओ सर्वेश कुमार गंगवार की मृत्यु के बाद उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। मंगलवार को डीएम ने सर्वेश गंगवार के परिजनों को दफ्तर मे बुलाकर 10 लाख रुपये की सहायता राशि सौंपी। डीएम ने परिजनों के सामने चेक दिए, जिसके तहत सर्वेश गंगवार के दोनों बच्चों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद दी गई। इस दौरान सर्वेश गंगवार के भाई भी मौजूद रहे। बताया गया कि यह राशि कल्याण कोष समिति के माध्यम से स्वीकृत की गई है। कुछ दिन पहले भोजीपुरा ब्लॉक के परधौली स्थित प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापक सर्वेश की बीएलओ ड्यूटी के दौरान हार्टअटैक से मौत हो गई थी। घटनाक्रम के अगले दिन डीएम ने अफसरों के साथ सर्वेश के घर जाकर परिवार से मुलाकात की और उन्हें 10 लाख रुपये का डमी चेक सौंपा था। डीएम ने बताया था कि यह राशि प्रशासनिक अधिकारियों के एक दिन के वेतन से एकत्र की गई जो सर्वेश के दोनों बच्चों अहाना गंगवार और अयांश गंगवार के नाम से पांच-पांच लाख रुपये की एफडी के रूप मे जमा की जाएगी। मंडलायुक्त और जिलाधिकारी ने कहा कि सर्वेश गंगवार का कार्य बीएलओ के रूप मे बहुत अच्छा था। उन्होंने 46 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा कर लिया था। अचानक निधन से सभी को दुख है। जिला प्रशासन उनके परिवार के साथ है। सर्वेश के छोटे भाई को संविदा के आधार पर नौकरी दी जाएगी ताकि परिवार को आर्थिक मदद मिल सके।।
बरेली से कपिल यादव
