बीएड tet 2011की जगी डिप्टी सीएम के सकारात्मक आश्वासन के बाद आस

लखनऊ- बीएड tet 2011 का एक डेलीगेशन आज उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा से मिला ।डेलीगेशन ने आजडालीगंज स्थित साक्षरता निदेशालय में डिप्टी सीएम से मुलाकात की।

जानकारी के अनुसार बीएड tet अभ्यर्थी लंबे समय से नियुक्ति की मांग को लेकर संघर्ष कर रहें है।उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने अभ्यर्थियों को जल्द से जल्द कोई रास्ता निकाल कर समाधान का आश्वासन दिया है। सोमवार को अपर सचिव बेसिक शिक्षा प्रभात कुमार के साथ बीएड tet अभ्यर्थियों की बैठक होगी ।उपमुख्यमंत्री के सकारत्मक आश्वसन के बाद बीएड tet 2011 अभ्यर्थियों में फिर से आस जगी है।बता दें कि बीएड tet अभ्यर्थियों के समाधान के लिये गठित कमेटी के अध्यक्ष हैं उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *