बरेली। रविवार को शहर में संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा होगी। जिसमें करीब 14800 छात्र-छात्राएं शामिल होने आ रहे हैं। परीक्षा की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी और केंद्र व्यवस्थापक तैयारियों में जुटे रहे। हालांकि इस परीक्षा को कराने के पक्ष में शिक्षक संघ राजी नहीं है क्योंकि 300 की क्षमता वाले केंद्र पर 500 छात्र-छात्राओं का केंद्र बना दिया गया है। ऐसे में छात्रों और शिक्षकों के बीच कोरोना संक्रमण फैल सकता है। छात्रों को परीक्षा से करीब 2 घंटे पहले ही पहुंचना होगा। परीक्षा से पहले छात्र-छात्राओं की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही प्रवेश मिल सकेगा। यदि किसी के शरीर का तापमान अधिक होता है तो ऐसे छात्रों की परीक्षा अलग कमरे में कराई जाएगी। शिक्षा विभाग के अधिकारी भी तैयारियों का जायजा लेने के लिए सेंट्रो पर चक्कर लगाते रहे।।
विभाग की लापरवाही कही जाएगी कि 300 की क्षमता वाले स्कूल को 500 छात्रों का केंद्र बना दिया गया है। ऐसे में सामूहिक रूप से संक्रमण फैलने की संभावना है। हम कुलपति को कई बार पत्र लिखकर परीक्षा को आगे बढ़ाने की मांग कर चुके है।
-: डॉक्टर टीएस चौहान रूटा महामंत्री
बरेली से कपिल यादव