बीएचयू में आधी रात को नवनियुक्त चिकित्सा अधीक्षक अस्पताल में धमके: मचा हडकंप

वाराणसी – काशी हिन्दू विश्वविद्यालय चिकित्सा विज्ञान संस्थान के सर सुन्दरलाल अस्पताल में छुट्टी के बावजूद रविवार को अर्धरात्रि में नव नियुक्त मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो विजयनाथ मिश्र के औचक निरीक्षण से अस्पताल के कर्मचारियों में हडकंप मच गया। चिकित्सा अधीक्षक ने चेस्ट वार्ड, चरक वार्ड, स्पेशल वार्ड सहित इमरजेंसी वार्ड का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मरीजो को मिलने वाली नि:शुल्क दवाइयों का स्टाक देखने के बाद कर्मचारियों से अस्पताल में विशेष रुप से साफ सफाई पर ध्यान देने के साथ ही मरीजो और उनके परिजनो से सद्व्यवहार से पेश आने को कहा। उन्होने हिदायत दी की अस्पताल में किसी भी तरह मरीजो के साथ चिकित्सीय लापरवाही बर्दाश्त नही किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान मरीजो एवं उनके परिजनो से भी अस्पताल से मिलने वाली सुविधाओ और इलाज के दौरान हो रही परेशानियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर उसके निराकरण के लिए संबंधित कर्मचारियों को ताकीद किया।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *