बी. ई. ओ. तौसीफ अहमद ने प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में मारा छापा
औचक निरीक्षण में सामने आई कई चौंकाने वाली बातें
हर कक्षा कक्ष, स्मार्ट क्लास, साइंस लैब, डॉक्टर ए पी जे अब्दुल कलाम आई सी टी लैब, डॉक्टर आंबेडकर ओपन लाइब्रेरी का किया सघन निरीक्षण
शिक्षण स्टॉफ के प्रयासों और विद्यार्थियों की करी खूब प्रशंसा
दिए महत्वपूर्ण सुधारात्मक टिप्स
बरेली। बी. ई.ओ. फरीदपुर तौसीफ अहमद ने प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला का औचक निरीक्षण किया और प्रत्येक कक्षा कक्ष, साइंस लैब, मैथ लैब, आई सी टी लैब, लाइब्रेरी आदि का सघन निरीक्षण करते हुए विद्यार्थियों की शैक्षिक लब्धि का आंकलन किया। राज्य पुरस्कृत शिक्षक और राज्य आई सी टी पुरस्कृत प्रधान अध्यापक डॉ. अमित शर्मा के नवाचारी प्रयासों को सराहा और समस्त स्टाफ और बच्चों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। कक्षा पांच और कक्षा चार में जाकर बच्चों को पढ़ाया, उनसे प्रश्न पूछे और उनका आंकलन किया। बच्चों ने पूरे आत्म विश्वास के साथ प्रश्नों के सही उत्तर दिए। स्मार्ट क्लास संचालन, विद्यालय के भौतिक एवं शैक्षिक परिवेश की भूरी भूरी प्रशंसा की। विद्यार्थियों की उपस्थिति छियासी प्रतिशत से अधिक देखकर विद्यालय स्टाफ के प्रयासों को सराहा। प्रोजेक्ट ज़रिया के अंतर्गत प्रत्येक कक्षा में स्मार्ट क्लास संचालन की भी बहुत प्रशंसा की। साथ ही शैक्षिक गुणवत्ता और अधिक बढ़ाने और आंगनवाड़ी केंद्र और बाल वाटिका में सुधार हेतु बहुमूल्य सुझाव दिए साथ ही भविष्य में और सुधार हेतु शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर डॉ. अमित शर्मा ने अपने द्वारा लिखित एम. एड. स्तरीय सत्रहवीं पुस्तक भी बी ई ओ तौसीफ अहमद सर को सादर भेंट की। डॉक्टर अमित शर्मा ने बताया कि आदरणीय बी ई ओ सर के सार्थक औचक निरीक्षण और सुझावों से विद्यालय के भौतिक एवं शैक्षिक परिवेश में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। उनके सुझावों पर तत्काल कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ा है साथ ही और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिली है।