बीइंग स्प्रिच्युअल फाउंडेशन द्वारा नैनीताल में आयोजित स्पिरिचुअल रिट्रीट टूर डेलीगेट्स आज होंगें रवाना

*नैनीताल में चार दिवसीय स्पिरिचुअल रिट्रीट टूर कार्यक्रम 16 जून से 19 जून तक रहेगा जारी

बरेली – रोजमर्रा की जिंदगी के तनाव और दबावों से घिरना, समाज द्वारा हम पर रखी गई अपेक्षाओं, उलझनों, डर और अनिश्चित्तता के माहौल से विचलित होना, आज के दौर में बहुत स्वभाविक और आसान है। ज़िन्दगी के इन्ही कारणों के साथ सभी मोर्चों पर खुद को अव्वल साबित करने की जद्दोजेहद सबके मन में हमेशा रहती है। लोगों के इन्हीं प्रयासों में आवश्यक संबल प्रदान कराने के उदेदश्य से बीइंग स्प्रिच्युअल फाउंडेशन विज्ञान पर आधारित स्प्रिच्युअल (आध्यात्मिक) रीट्रीट का आयोजन नैनीताल की सुनहरी वादियों में चार दिवसीय टूर 16 जून से 19 जून 2022 तक आयोजित करा रहा है ।
इस स्पेशल रिट्रीट प्रोग्राम को बीइंग स्पिरिचुअल फाउंडेशन के संस्थापक श्री धर्मेद्र कुमार एवं क्रिस्टल एनालिस्ट श्रीमती रीता सिंघल द्वारा कई चरणोंं में प्रस्तुत किया जायेगा, जिससे इस स्पिरिचुअल रिट्रीट टूर में शामिल सभी डेलीगेट्स कल्पना से भी अधिक शांति, ज्ञान और सुख को महसूस करेंगे । इस स्पेशल रिट्रीट प्रोग्राम को वैज्ञानिक और स्पिरिचुअल दोनों के समावेश में बनाया गया है, जहाँ आप अपने आपको रिचार्ज करते हैं, अपने थॉट्स को पॉजिटिव करते हैं तथा यहाँ यह भी बताया जायेगा की कैसे साधक क्रिस्टल से अपनी जिंदगी में सुख शांति समृद्धि को पा सकते हैं।
बीइंग स्पिरिचुअल फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी आशीष जौहरी ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश व अन्य स्टेट के कई शहरों से लोगों ने इस चार दिवसीय स्पिरिचुअल रिट्रीट टूर के लिए नामांकन कराया है, जो 16 जून को नैनीताल के लिए रवाना होंगे। उन्होंंने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम 8 खंडों में तैयार किया गया है और प्रत्येक खंड का अपना अनूठा प्रस्ताव, प्रक्रिया और लाभ है, जो प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन के संबंधित मुद्दों का मुकाबला करने में मदद करेगा ।
बीइंग स्पिरिचुअल फाउंडेशन के संस्थापक श्री धर्मेद्र कुमार ने बताया कि 4 दिन और 3 रातों के इस स्पिरिचुअल रिट्रीट टूर पर सभी डेलीगेट्स के रूकने व खाने की व्यवस्था बीइंग स्पिरिचुअल फाउंडेशन द्वारा की गयी है। उन्होने बताया कि इन चार दिनों के स्पिरिचुअल रिट्रीट कार्यक्रम में पधारे सभी डेलीगेट्स अपने अन्दर नयी उर्जा के साथ परिवर्तन को महसूस कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *