बीइंग स्पिरिचुअल फाउंडेशन परिवार ने केक काटकर मनाया स्थापना दिवस

स्थापना दिवस ने दिया नया संकल्प, हर हाथ सेवा का, हर दिल आध्यात्म का : डॉ धर्मेंद्र कुमार

बरेली – बीइंग स्पिरिचुअल फाउंडेशन ने अपना चौथा स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास और गरिमा के साथ डीएस प्लाज़ा, बीसलपुर रोड, बरेली में मनाया। इस अवसर पर फाउंडेशन के वर्तमान कार्यों, उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
ऑपरेशन मैनेजर अभय गुप्ता ने संस्था की चार वर्षों की यात्रा की समीक्षा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि कैसे फाउंडेशन ने सामाजिक उत्थान, आध्यात्मिक जागरूकता, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, और समाजसेवी कार्यों के माध्यम से हजारों लोगों के जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया। इस अवसर पर नेशनल एम्बेसडर श्री रामवीर सिंह ने सभी को संबोधित करते हुए आध्यात्मिक और संगठित रहने के फायदे बताए। उन्होंने कहा कि संगठित होकर और आध्यात्मिक मूल्यों को जीवन में अपनाकर हम समाज में एक सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं और सामूहिक प्रगति सुनिश्चित कर सकते हैं। मीडिया प्रभारी आशीष जौहरी ने फाउंडेशन की गतिविधियों का विस्तृत विवरण साझा किया और संगठन की उपलब्धियों को रेखांकित किया।
संस्था के फाउंडर डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने सभी अतिथियों और सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बीइंग स्पिरिचुअल फाउंडेशन केवल आध्यात्मिक और सामाजिक कार्यों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह अपने प्रत्येक सदस्य की सुरक्षा और कल्याण की ज़िम्मेदारी भी निभा रहा है। आने वाले समय में हम शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार सृजन से जुड़ी और योजनाएँ शुरू करेंगे, जिससे अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके।
कार्यक्रम के दौरान 25 नए सदस्य भी संस्था से जुड़े, जिससे संगठन का परिवार और अधिक सशक्त हुआ। आयोजन के दौरान कई सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किए और संस्था की गतिविधियों के प्रति उत्साह एवं सहयोग का आश्वासन दिया। स्थापना दिवस का यह आयोजन सेवा, आध्यात्मिकता और मानवीय मूल्यों के प्रति संस्था की प्रतिबद्धता का प्रतीक रहा। यह अवसर सिर्फ उत्सव नहीं बल्कि संगठन की चार साल की यात्रा का उत्साहपूर्ण पड़ाव था, जिसने भविष्य के लिए नए संकल्पों को जन्म दिया। इस कार्यक्रम में रीता सिंगल, संजीव त्यागी, सौरभ चौहान, मृगेंद्र सिंह, मनीषा आहूजा, आशीष जौहरी, अभय गुप्ता सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *