बीइंग स्पिरिचुअल फाउंडेशन परिवार मातृत्व दिवस पर माताओं को सम्मानित कर हुआ गौरवांवित

* माल्यार्पण, पटका, स्मृति चिन्ह के साथ श्री मद भागवत गीता प्रदान कर किया सम्मानित

* हर धर्म हर संस्कृति में मां सर्वोपरि :डॉ धर्मेंद्र कुमार

बरेली। मातृत्व दिवस के अवसर पर ग्रीन पार्क, हरुनगला रोड स्थित संस्था बीइंग स्पिरिचुअल फाउंडेशन परिवार द्वारा माताओं का सम्मान किया गया। सम्मानित कार्यक्रम में श्रीमती शरबती देवी, श्रीमती सरोज जौहरी, श्रीमती भगवान देई, श्रीमती शिव देई, श्रीमती अनीता सिंह, श्रीमती सुमित्रा देवी, श्रीमती सुमन रानी, श्रीमती संतोष, श्रीमती सीमा, श्रीमती ममता त्यागी, श्रीमती मीनाक्षी वशिष्ट एवं अर्चना सक्सेना आदि को सम्मानित किया गया। मातृत्व दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के संस्थापक एवं आध्यात्मिक गुरु धर्मेंद्र कुमार के सानिध्य में उपस्थित सम्मानित माताओं के कर कमलों द्वारा किया गया। तत्पश्चात बीइंग स्पिरिचुअल फाउंडेशन परिवार के सदस्यों ने मंच आसीन नारी शक्तियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। मीडिया प्रभारी आशीष जौहरी ने कहा कि धर्म भक्ति एवं सेवा तीनों ही मां से शुरू होते हैं अतः प्रत्येक दिन मां हमारे लिए पूज्यनीय होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी संस्था हमेशा ही अपनी साँस्कृतिक धरोहरों का इसी प्रकार कार्यक्रमों द्वारा सम्मान करती रहती है एवं आगे भी करती रहेगी।

संस्था के संस्थापक एवं आध्यात्मिक गुरु धर्मेंद्र कुमार ने सभी माताओं को पटका पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही श्री मद भागवत गीता की प्रति भी भेट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि हर धर्म हर संस्कृति में मां को ईश्वर के समान माना गया है। उन्होंने कहा कि मां हमारी पहली गुरु, पहली प्रार्थना एवं पहली सुरक्षा भी होती है। मातृत्व दिवस कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक एवं आध्यात्मिक गुरु धर्मेंद्र कुमार के आह्वान पर सभी आगंतुकों ने दाहिना हाथ उठाकर शपथ ली कि हम सभी न केवल अपनी माताओं का सम्मान करेंगे अपितु मातृ शक्ति के हर रूप ” नारी, कन्या, पृथ्वी एवं प्रकृति ” की रक्षा और सेवा सदैव करेंगे। मातृत्व दिवस कार्यक्रम के अवसर पर श्रीमती सुमन रानी, क्रिएटिव डायरेक्टर डॉ शिवम यादव, मीडिया प्रभारी आशीष जौहरी, संजीव कुमार त्यागी, रामवीर सिंह, सुरजीत सिंह, सौरभ सिंह चौहान, डिजिटल डायरेक्टर अभय गुप्ता, विकास यादव, अशोक जौहरी, डीके श्रीवास्तव, त्रिलोकी नाथ शर्मा आदि उपस्थिति रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *