हरिद्वार- बीइंग भगीरथ मिशन के तत्ववाधान में मिशन के स्वयं सेवियों ने प्रेमनगर घाट पर सफाई अभियान चलाते हुए कूड़ा कचरा साफ किया। सफाई अभियान के बाद टीम के सदस्यों ने लोगों द्वारा सड़कों एवं सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा करकट फेंकने से फैल रही गंदगी के प्रति टीम के सदस्यों ने कूड़ा कचरा हाथों में उठाकर जनजागरूकता अभियान भी चलाया। बीइंग भगीरथ के संयोजक शिखर पालीवाल ने कहा कि वृहद स्तर से जन जागरूकता अभियान चलाने के पश्चात भी धर्मनगरी के नागरिक अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह नहीं कर रहे हैं। ऐसे बेपरवान नागरिकों को जागरूक करने की मंशा को लेकर टीम के सदस्यों ने गली मौहल्लों व सड़कों, कूड़ादान स्थलों के बाहर फेंके गए कूड़े कचरे को हाथों में उठाकर क्षेत्र के लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि अगर अपने घरों के कूड़े का सही निस्तारण प्रत्येक नागरिक करे तो शहर को गंदगी से मुक्त किया जा सकता है। गली मौहल्लों की सड़कों, चैराहों, सार्वजनिक स्थलों के अलावा शाॅपिंग काॅम्पलैक्सों मे व्यापारियों द्वारा अपने प्रतिष्ठानों की गंदगी सड़कों पर ही फेंकने की यह आदत अब तक नहीं छूट पा रही है। इस आदत को लोगो को त्यागना होगा तभी स्वच्छता सर्वेक्षण में हरिद्वार को नंबर एक पर लाया जा सकता है। बीइंग भगीरथ की टीम पूरे हरिद्वार में क्रमवार जागरूकता फैलाएगी। जितेंद्र चैहान व संदीप खन्ना ने कहा कि प्रत्येक नागरिक स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह ठीक रूप से करे तो शहर को गंदगी से मुक्त किया जा सकता है। प्रेमनगर घाट पर जगह जगह कूड़े के अंबार देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में हमारे ऊपर ही स्वयं ऊंगलियां उठ रही हैं। हम ठीक होंगे तो जग ठीक होंगे। शिवम अरोड़ा व हन्नी सैनी ने कहा कि गंगा घाटों की निरंतर सफाई अभियान बीइंग भगीरथ टीम के सहयोग से किया जा रहा है। धर्मनगरी को स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन पर अवश्य लाना है। इस अवसर पर अंकित नेगी, शैलेष डबराल, कर्ण पंडित, राघव ठेकेदार, सुदीप, आकाश, करण, शिवम, ओम पेन्टर, सूरज, गोकुल, तन्मय, विपिन, आर्यन, सागर आदि मौजूद रहे।
– हरिद्वार से तसलीम अहमद