बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। गुरुवार को ब्लाक संशाधन के केंद्र परसाखेड़ा पर दिव्यांग बच्चों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए मेडिकल कैंप आयोजित हुआ। शिविर में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए जाने के लिए 37 दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इसमें से 17 के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए गए हैं। दिव्यांग प्रमाण पत्र कैंप में करीब दो दर्जन दिव्यांगों ने दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाए। इस अवसर पर स्पेशल एजुकेटर श्री राम यादव, रूप बसंत, ललित मोहन आदि उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव