*अंतिम विकल्प न्यूज़ के खबर का असर
वाराणसी/रोहनिया- एनसीपीसीआर ने जिलाधिकारी को नोटिस जारी किया तथा शिक्षा विभाग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अनुशंसा की।
विगत 3 जुलाई सुबह वाराणसी के आराजी लाईन ब्लॉक संसाधन केंद्र में सरकारी स्कूली बच्चों से किताबों के बंडल ढुलवाने बाल मजदूरी के मामले में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) स्थानीय राजातालाब निवासी सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता के द्वारा खबर चलाने व शिकायत पर संज्ञान लिया है। बाल मजदूरी को लेकर एनसीपीसीआर ने वाराणसी के जिलाधिकारी को नोटिस जारी किया तथा संबंधित जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अनुशंसा करते हुए कहा कि बाल मजदूरी के कारण बच्चों की शिक्षा बाधित हो रही है और उनका शोषण भी हो रहा है।
आयोग के वरिष्ठ परामर्शदाता रमण कुमार गौर ने वाराणसी के जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह को लिखे पत्र में कहा है कि प्रकरण की जांच कर और नियमानुसार कार्रवाई कर जांच आख्या आवश्यक दस्तावेजों के साथ आयोग को 30 दिनों के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट भी मांगी है।
रिपोर्ट राजकुमार गुप्ता वाराणसी