बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। शुक्रवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र परसाखेड़ा मे मेडिकल एसेसमेंट कैंप लगाया गया। इसमें 6 से 14 वर्ष के 56 दिव्यांग बच्चों का पंजीकरण किया गया। वही 31 दिव्यांग बच्चों को दिव्यांग प्रमाण-पत्र जारी किया गया। बीआरसी मे नेत्र सर्जन डॉ. संजय, ईएनटी डॉ. एलके सक्सेना, एमआर डॉ. आशीष कुमार ने बच्चों के दिव्यांगता की जांच की। इसमें 31 बच्चे दिव्यांग प्रमाण-पत्र के योग्य पाए गए। इनको प्रमाण-पत्र जारी कर दिया गया। कैम्प मे बीईओ कुमारी प्रियांशी सक्सेना ने दिव्यांगता प्रमाण पत्र के महत्व तथा सरकार द्वारा दी जाने वाली अनेक प्रकार की सुबिधाओं से अभिभावकों को अवगत कराया गया। इस दौरान कपिल यादव, लाल बहादुर गंगवार, महेंद्र गंगवार, लेखाकार प्रद्युमन यादव का पूर्ण सहयोग रहा।।
बरेली से कपिल यादव