बिहार सरकार के माथे पर काला धब्बा: डॉ0 अजय

बिहार: (हाजीपुर)वैशाली जिले के महुआ अनुमंडल अंतगर्त कन्हौली, उम्ताहा से परसौनिया गुदरी होते अब्दुलपुर जाने वाली सड़क बहुत ही जर्जर स्थिति में है। अक्सर लोग दुर्घटना के शिकार होते रहते हैं। पांच साल के गारंटी योजना से बनी ये सड़क का हाल खस्ता है।निश्चित रूप से इस तरह के योजना से बनी सड़क में बंदरबांट होता होगा, क्योंकि इन चार पांच सालों के बीच एक बार भी सड़क की मरम्मती नहीं किया गया। अभी हाल ये है कि सड़क में गड्ढा है या गड्ढा में सड़क-पता ही नहीं चलता। इस मार्ग में ही परसौनिया गांव में राज्यस्तरीय मंडी लगता है ,जहां किसान अपने सब्जियों की बिक्री करने आते हैं , पर सड़क की बदतर स्थिति के कारण अक्सर दुर्घटना ग्रस्त हो जाते हैं। उक्त बातें समाजिक कार्यकर्ता परसौनिया निवासी डॉ0 अजय ने दी। उन्हों ने कहा कि
अभी स्थिति ये है कि अब्दुल पुर से ओसती तक लगभग चार किलोमीटर सड़क मरम्मत करके छोड़ दिया गया है और आगे के तीन किलोमीटर उमताहा तक के सड़क जर्जर हालत में है।इस सड़क के मरम्मत नहीं करने के पीछे प्रशासनिक उदासीनता है या ठेकेदार का मनमाना रवैया, ये तो आगे के लोग ही जाने पर कहीं न कहीं कुछ तो है। निवेदन है सम्बंधित पदाधिकारी से समस्या के समाधान के लिए यथोचित कदम उठाए।

– नसीम रब्बानी पटना बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *