बिहार: हाजीपुर(वैशाली) जिले के महुआ अनुमंडल अंतर्गत पातेपुर प्रखंड़ स्थित, प्रखंड़ संसाधन केंन्द्र परिसर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पातेपुर में, बिहार राज्य प्रारम्भिक शिक्षक संघ के बैनर तले बैठक का आयोजन का आयोजन किया गया।बैठक में उपस्थित शिक्षक शिक्षकीआओ को सम्बोधित करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुशवाहा ने कहा कि संगठन से जुड़कर ईमानदारी से काम करे तभी आपकी एक अलग पहचान बनेगी।साथ ही कमिटी से जुड़े लोगों को भृष्टाचार से दूर रहने का आह्वान किया और कहा कि कमिटि में भ्रष्टाचार बिल्कुल बर्दास्त नहीं कि जाएगी।साथ ही महिलाओं को भी कमिटि से जोड़ते हुए उन्हें भी सबल बनाने का संकल्प दिलाया।इस अवसर पर संकुल स्तरीय कमिटि का गठन करते हुए प्रखंड़ कमिटि के साथ संकुल स्तर के कमिटि की मजबूत करने का आहवान किया, ताकि हम एकजुट होकर अपनी मांगों और अधिकारों को हासिल कर सके।बैठक को संघ के जिला उपाध्यक्ष ललित दास ने भी सम्बोधित किया।इस बैठक में पातेपुर के प्रखंड़ अध्यक्ष डॉ मासूम फैजी, पुरुषोत्तम कुमार, उपाध्यक्ष, उमेश प्रसाद सिंह, मंजू कुमारी, अमिता कुमारी, अनिता कुमारी, पूनम कुमारी, मोहम्मद फरीद, पवन कुमार, अजय कुमार कोषाध्यक्ष, प्रमोद कुमार आदि के साथ साथ प्रखंड़ क्षेत्र के अनेकों शिक्षक शिक्षिका इस बैठक में उपस्थित थे।
-नसीम रब्बानी, पटना बिहार
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले बैठक का हुआ आयोजन
