बिहार:वैशाली(हजीपुर) जिले के पातेपुर प्रखंड अंतर्गत महमदपुर जुम्मन गांव में, ज्योतिराव फूले परिषद् के बैनर तले माली, मालाकार समाज की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मिथिलेश कुमार मालाकार ने की । जबकि संचालन पातेपुर प्रखंड अध्यक्ष राजेश मालाकार ने किया। बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन की मजबूती एवं धारदार बनाने पर जोर दिया गया। एवं सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक एवं राजनीतिक पर विचार विमर्श किया गया।। बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के प्रदेश महासचिव अजय कुमार मालाकार ने कहा कि, बिहार में सभी राज नीतियां पार्टी ने आज तक माली समाज को उपेक्षित करने का काम किया । जिससे यह माली समाज ठगा सा महसूस कर रहा है ।लेकिन या माली समाज अब उपेक्षा बर्दाश्त नहीं करेगा। जो भी राजनीतिया पार्टी माली समाज को राजनीतिक हिस्सेदारी, मान सम्मान देगी उसी के साथ माली समाज रहेगा। और विशेष तौर पर शिक्षित एवं सशक्त समाज बनाने का निर्णय लिया गया । एवं अंत में सभी माली समाज के लोगों ने एकता बनाए रखने का भी संकल्प लिया। विचार प्रकट करने में ज्योति राव फूले परिषद वैशाली के जिला अध्यक्ष चंदेश्वर भगत, संगठन मंत्री चूल्हाई भगत, महेंद्र भगत, पारसनाथ भगत, बिंदेश्वर भगत, राजीव कुमार, संजीव कुमार, राजकिशोर भगत, पारस मालाकार, विजय मालाकार, प्रकाश मालाकार, अरविंद भगत, रामाशीष भगत, सुरेश मालाकार, नवल भगत अनेकों माली समाज के लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट- नसीम रब्बानी, पटना- बिहार।