बिहार परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक हुई आयोजित

बिहार: हाजीपु( वैशाली) ज़िले के महुआ अनुमणडल क्षेत्र के पातेपुर प्रखण्ड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन परिसर में शनिवार को बिहार परिवर्तनकारी प्रारम्भिक शिक्षक संघ की विशेष बैठक आयोजित की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला महासचिव झुनीलाल पंकज ने कहा कि सर्वोच्च न्यायलय से ऐतिहासिक जीत मिली है डीपीइ के रििल्ट प्रकाशन की तिथि से 1,52,000 नियोजित शिक्षकों को लाा मिलेगा तथा इसी तरह समान काम के बदले समान वेतन के मामले में भी हमारी जीी निश्चित ही होगी वहीं बैठक के अधयक्षत करते हुए प्रखण्ड अध्यक्ष अरविंदर कुमार ने सभी नियोजित शिक्षकों को जीत की बधाई दी एवं कहा कि पातेपुर में माध्यान भोजन में भारी अनिमियता बढ़ती जा रही है।
बैठक में नियोजित शिक्षकों ने सुप्रीम कोर्ट से मिली जीत पर,एक दूसरे को बधाई दी।
बैठक में कार्यालय सचिव रत्नेश कुमार,प्रवीर ठाकुर,अजय पासवान,मो,आदिल,मो, इफ्तेखार,मो,अंजार,पवन कुमार,मनोज कुमार,उमाकांत सिंह,शिवनारायण दास,आश्मा खातून,सुमन कुमार चौधरी,दिलीप साह,आदि के साथ प्रखंड के भारी संख्या में नियोजित शिक्षक बैठक में उपस्थित थे।
– महुआ से शराफत खान की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *