बरेली। केंद्र सरकार व राज्य सरकार प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए तमाम कोशिश कर रही है और किसी भी मजदूर से पैदल न चलने की अपील भी कर रही है। इसके बावजूद बहुत से मजदूर अपने घर जाने के लिए पैदल चल रहे है। लॉक डाउन के लगातार बढ़ने से लोग अपने घरों को जाना चाहते है। बिहार के 15 से अधिक मजदूर अलीगढ़ से पैदल चलकर मंगलवार की सुबह बरेली पहुंचे। जिन्हें बिहार राज्य के अलग-अलग जिलों में जाना है। लगातार पैदल चलने की वजह से जब यह लोग थक गए तो मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर मदद मांगने पहुंच गए। मजदूरों का कहना है कि रास्ते में कहीं भी खाना नहीं मिल पाया जैसे तैसे मंगलवार को बरेली पहुंचे तो सरकारी मदद से खाना मिल पाया। मजदूरों ने प्रशासन से अपील की कि उन्हें बिहार में इनके जिलों में भेजने की व्यवस्था की जाए नहीं तो वह पैदल ही बच्चो के साथ बिहार के लिए चलते रहेंगे।।
बरेली से कपिल यादव