बिहार/मझौलिया- बिहार के आवाम के नाम नशा मुक्ति का पैगाम भब्य सेमिनार शनिवार के दिन कन्या मध्य विद्यालय के प्रांगण में आयोजित है जिसकी तैयारी जोरों पर है।इसको लेकर डॉ साबिर अली की अध्यक्षता में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन चीनी मिल के गेस्ट हाउस में रखा गया जिसमें सम्मानित जनताओं से ब्यवस्थापक शाहिद एकबाल ने अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुचने की अपील की है।वही समाजसेवी अनुज कुमार सिंह ने कहा कि अब तो बस एक ही सपना है बिहार को नशा मुक्त बनाना है।डॉ साबिर अली ने बताया कि नशा परिवार और समाज दोनो के लिये घातक है।
शराब के सेवन से सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल होती है तथा परिवार बर्बाद होता है ।मझौलिया
थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने बताया कि नशा करने से मनुष्य की चेतना गिर जाती है तथा देश का विकास रुक जाता है।इस सेमिनार का उद्घाटनकर्ता डीजी गुप्तेश्वर पाण्डेय करेंगे।इसमें मुख्य अतिथि डीआईजी ललन मोहन प्रसाद,एसपी जयंतकांत विशिष्ठ अतिथि सदर डीएसपी पंकज रावत,चीनी मिल के निदेशक सी एल शुक्ला होंगे।इस मौके पर सचिन कुमार सिंह,डॉ योगेंद्र उपाध्याय, मुखिया पति सोनू राय, समशुदीन, कमरुजमा अनिल शर्मा,अनिल बैठा, कमरुजम्मा,अजय शुक्ला, मनु दास, मनोज पटेल,सहित दर्जनों की संख्या में लोग शामिल रहे।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट