बरेली। जनपद के थाना फरीदपुर क्षेत्र मे देह व्यापार की झूठी शिकायत करना एक युवक को भारी पड़ गया। युवक ने दो भाइयों पर पश्चिम बंगाल-बिहार से लड़कियों को लाकर देह व्यापार कराने एवं उन्हें बेचने का आरोप लगाकर शिकायत की थी। जिसके बाद अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया। फरीदपुर थाने के इंस्पेक्टर ने जब गांव में जाकर जांच पड़ताल की तो मामला झूठा पाया गया। पुलिस ने अब फर्जी शिकायत करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। आपको बता दें कि बरेली के थाना फरीदपुर क्षेत्र के गांव भगवंतापुर निवासी शमशुल हसन ने मेहतरपुर तिजासिंह गांव निवासी दो सगे भाइयों के खिलाफ फरीदपुर पुलिस को तहरीर दी थी। जिसमे आरोप लगाया कि दोनों भाई पश्चिम बंगाल एवं बिहार से लड़कियां लाते है और उनसे यहां लाकर देह व्यापार कराते है। उसके बाद रुपये लेकर उन्हें बेच देते हैं। 14 साल की किशोरी के साथ निकाह करने का भी आरोप लगाया। मानव तस्करी एवं देह व्यापार का मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंचा। अधिकारियों ने फरीदपुर पुलिस को मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। इंस्पेक्टर दयाशंकर ने सोमवार को गांव जाकर जांच पड़ताल की तो पता चला कि जिस व्यक्ति पर 14 वर्षीय किशोरी के साथ निकाह करने का आरोप लगाया गया था। उसने काफी पहले ही निकाह कर लिया और उसके तीन बच्चे भी है। मेहतरपुर तिजासिंह एवं भगवंतापुर गांव में जांच पड़ताल करने पर आरोप झूठे पाए गए। जांच के दौरान शिकायतकर्ता मौके पर ही था। जांच में आरोप झूठे पाए जाने पर पुलिस ने शिकायतकर्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने को कहा तो शिकायतकर्ता बहाना बनाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी है। इंस्पेक्टर फरीदपुर दयाशंकर ने बताया कि देह व्यापार व मानव तस्करी का आरोप लगाते हुए शिकायत की गई थी। जांच में शिकायतकर्ता के आरोप झूठे पाए गए। जांच रिपोर्ट अधिकारियों को भेजी गई है। झूठा आरोप लगाने वाले शिकायतकर्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव