बिसवां पहुंची प्रधानमंत्री की भतीजी ने बताया योग से निरोग रहने का मंत्र

*योग कायाकल्प ट्रस्ट योग ग्राम लखनऊ के संस्थापक सोनल बेन मोदी पहुंची

*श्री सौभाग्यम रिजॉर्ट्स में हुआ भव्य स्वागत

सीतापुर- सीतापुर के बिसवां मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी सोनल बेन मोदी आज शुक्रवार को सुबह 11 बजे बिसवां के श्री सौभाग्यम रिजॉर्ट्स में पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत हुआ।
रिजॉर्ट्स में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान सोनल बेन मोदी ने कहा कि योग को अपनाकर हम जीवन पर्यंत निरोगी रह सकते हैं। उन्होंने बिसवां नगर वासियों को योग कायाकल्प योग ग्राम लखनऊ में आयुर्वेद के माध्यम से लोगों को उपलब्ध कराई जा रही प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति के बारे में जानकारी दी और इसके लाभ के बारे में बताया। बिसवां में प्रथम आगमन पर हुए स्वागत को अविस्मरणीय बताया।
कार्यक्रम के आयोजक मोहित जायसवाल ने कार्यक्रम में आए सभी गणमान्य लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह हम सब बिसवां वासियों के लिए गौरव के पल हैं कि हमारे बीच देश के गौरवशाली प्रधानमंत्री के परिवार के सदस्य मौजूद हैं। कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद आराध्य शुक्ला ने किया।
इस अवसर पर जिला प्रचारक सुरेंद्र जी,प्रदीप जायसवाल आर्य जी, मनीष लाठ,अभिषेक अग्रवाल,वांछित शर्मा, डॉ यथार्थ शुक्ला,अमित सिंघल,राजकुमार जैन, सादिक अली,चांद मियां, पीयूष मौर्य,डॉ लतीफ,बबलू वर्मा,लकी श्रीवास्तव,अंशू रस्तोगी,पप्पू सिंह,कस्बा इंचार्ज अतुल वर्मा, उपनिरीक्षक स्वाती सिंह आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *