बिशारतगंज, बरेली। जनपद के थाना बिशारतगंज क्षेत्र मे मामूली विवाद के बाद दो युवकों ने छात्र को चाकू से गोद दिया। इस दौरान मौके पर पहुंचे मृतक के बड़े भाई ने आरोपियो का पीछा भी किया लेकिन आरोपी भाग निकले। जिसके बाद गंभीर रूप से घायल छात्र तो इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर थाना पुलिस के साथ ही एसपी देहात दक्षिणी भी मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी ली। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ जांच शुरू कर दी है। मृतक के भाई ने थाने मे तहरीर दी है। उसके दो दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है। मिली जानकारी के अनुसार थाना बिशारतगंज के वार्ड नंबर 8 निवासी 17 वर्षीय विजय के परिवार के लोग सोमवार को पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे। उसके भाई अजय ने बताया कि पड़ोस मे रहने वाले मीत और अरुण गोस्वामी से रविवार की दोपहर मामूली बात पर कहासुनी हो गई थी। इसे लेकर दोनों रंजिश मान बैठे थे। रविवार की देर शाम दोनों आरोपियों ने कॉल करके विजय को बुलाया था। उसे दोनों जंगल की तरफ ले गए। अजय ने पूछा तो बताया कि हम तीनों लोग घूमने जा रहे है। अजय का आरोप है कस्बे से कुछ दूर जंगल मे एक खेत मे ले जाकर अरुण ने पीछे से हाथ पकड़े और मीत ने विजय के पेट मे चाकू मार दिए। अजय इनका पीछा करते वहां पहुंचा तो आरोपी फरार हो गए। विजय लहूलुहान हालत मे मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायल को अस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टर ने विजय को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर थाना पुलिस के साथ ही एसपी देहात दक्षिणी मानुष पारीक भी घटनास्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने पूरे मामले की जानकारी ली। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। विजय बीपी सदर इंटर कॉलेज मे कक्षा 11 का छात्र था। उसकी मां मीना देवी की तीन साल पहले मौत हो चुकी है। पिता दिल्ली मे सब्जी का ठेला लगाकर परिवार का पालन पोषण करते है। विजय दो भाई और एक बहन में दूसरे नंबर का था। विजय की हत्या के बाद दोनों आरोपी फरार है।।
बरेली से कपिल यादव