बिशारतगंज, बरेली। बिशारतगंज-इफको रेल मार्ग पर शनिवार रात हुए हादसे के बाद रविवार शाम 4:30 बजे बिशारतगंज के पश्चिमी केबिन पर एडीआरएम पारितोष गौतम के डीआरएम मुरादाबाद राजकुमार सिंह पहुंचे। उन्होंने रेलवे और इफको प्लांट के अधिकारियों के साथ पश्चिमी केबिन से लेकर इफको की ओर जाने वाले रेल मार्ग की घटनास्थल तक की जांच की। इस दौरान अधिकारियों में नोकझोंक भी हुई। जिसे डीआरएम ने शांत कराया। डीआरएम मुरादाबाद ने पहले पश्चिमी रेलवे क्रॉसिंग से ही रेल पथ पर जॉइंट और पटरी पर बने स्क्रैच का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान कई विभागों के अधिकारियों में सफाई देने के दौरान नोकझोंक हुई। गार्ड के ड्राइवर के पास बैठने के प्रश्न पर कोई स्पष्ट जवाब नही मिला। डीआरएम ने अधिकारियों से ट्रेन चलाने के कासन के बारे में पूछा तो बताया कि जांच के बाद कासन से ट्रेन का संचालन शुरू करा दिया है। इसके बाद डीआरएम काफी दूर तक पैदल ही रेलवे ट्रैक को चेक करते हुए बढ़ गए। इसके बाद डीआरएम सीधे वहां पहुंचे जहां हादसा हुआ, मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त दोनों बोगियों के स्क्रैच पहिए आदि की जांच की। जिसमें पहिए के बेरिंग पर आकर शक की सुई रुक गई। वहां भी अधिकारियों में बहस छिड़ गई, जो डीआरएम के हस्तक्षेप पर शांत हुई। बोगी से अलग हुए पहियों को वर्कशॉप भेजकर जांच कराने के लिए डीआरएम ने कहा। करीब ढाई घंटे की जांच के बाद डीआरएम राजकुमार सिंह ने बताया कि कई विभागों का मामला है, अभी जांच पूरी नहीं हुई है। इसके बाद डीआरएम इफको प्लांट भी गए।।
बरेली से कपिल यादव