बिलासपुर, शीशगढ़। कोहरे मे गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इसके नीचे दबकर शीशगढ़ के गांव खमरिया निवासी किसान रोहिताश गंगवार की मौत हो गई। शीशगढ़ के गांव खमरिया निवासी किसान बृजलाल का 25 वर्षीय बेटा रोहिताश कुमार मंगलवार रात ट्रैक्टर ट्रॉली मे गन्ना लादकर दढ़ियाल स्थित चीनी मिल जा रहा था। परिजनों के मुताबिक रात करीब 12 बजे बिलासपुर-स्वार मार्ग पर घने कोहरे मे सामने से आ रहे किसी वाहन को बचाने के चक्कर मे ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित हो कर कचनाल गांव को जाने वाले मार्ग के पास पलट गई। ट्रैक्टर चला रहे रोहिताश गन्ने के नीचे दब गए। बुधवार सुबह तक घर नही पहुंचे तो परिजन ने तलाश शुरू की। वही ट्रैक्टर ट्रॉली पलटा देख राहगीर भी उसके नीचे दबे रहने का अंदाजा नहीं लगा पाए। परिजन तलाश करते हुए शाम चार बजे वहां पहुंचे तो गन्ना हटाकर देखा तो रोहिताश का शव मिला। प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।।
बरेली से कपिल यादव
