बरेली। जनपद के नवाबगंज क्षेत्र मे एक बारात घर मे चल रही शादी की दावत मे बिरयानी न मिलने से नाराज लोगों ने वहां हंगामा खड़ा कर दिया। जह दूल्हे के परिजनों ने विरोध किया तो वह उनसे भिड़ गए। बाद में दोनों पक्षों के लोगों के बीच खूब लात-घूंसे चले। लोगों ने एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंककर मारी, जिसमें कई कुर्सियां टूट गयी। वहां मौजूद लोगों ने मारपीट की वीडियो बना ली। अब सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। थाना नवाबगंज क्षेत्र के मोहल्ला बंजारान के रहने वाले मोहम्मद दानिश की कस्बे मे ही मोबाइल शॉप है। रविवार को उसकी बारात पीलीभीत जानी थी। शनिवार को उसने अपने परिचितों, दोस्तों व रिश्तेदारों को कस्बे के ही बारात घर मे दावत दी थी। बारात घर मे खाना शुरू होते ही भीड़ जुटना शुरू हो गई। इसी बीच बिरयानी न होने पर कुछ लोगों ने हंगामा किया। वहां खाना खिला रहे दूल्हे के परिजनों ने इसका विरोध किया तो गुस्साए लोग उनसे भिड़ गए। दोनों पक्षों में खूब लात-घूंसे चले। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर कुर्सियां भी फेंकी। जिसमें कई कुर्सियों टूटने के साथ ही कई लोग चोटिल हो गए। वहां मौजूद लोगों ने जैसे-तैसे बीच बचाव कराया। इसी बीच वहां मौजूद लोगों ने मारपीट का वीडियो बना लिया। अब वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा। इस मामले में नवाबगंज के सीओ हर्ष मोदी ने बताया कि मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है जो कि कस्बे के एक बारात घर का बताया जा रहा है। अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नही मिली है। अगर कोई तहरीर देता है तो मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव