मीरगंज, बरेली। जनपद के मीरगंज थाना के सामने बिरयानी की दुकान में से कुर्सी, भगौना, सिलेंडर, खाना बनाने का सामान बाहर निकालकर फेंक दिया। दुकान संचालक की पत्नी फरमीदा बेगम ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। इससे पहले दुकान मालिक आरिफ अंसारी सहित अन्य के परिवार की ओर से मोहम्मद आरिफ के विरुद्ध तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़िता फरमीदा ने बताया उसके पति मोहम्मद आरिफ की मोहल्ला शेखूपुरा स्थित बिरयानी की दुकान में सोमवार को कुछ लोगों ने तोड़फोड़ कर लूटपाट की। पीड़िता ने थाने मे तहरीर देकर आरोप लगाया कि उन्हीं के मोहल्ले के लोगों ने दुकान में घुसकर गालियां दी, मारपीट की और सामान लूट लिया।आरोपित चावल की 19 बोरियां, मोबाइल, कैमरा, रिफाइंड तेल की नौ पेटियां, मसाले और नकदी ले गए। पीड़िता के पुत्र के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। इस दौरान उसका पति गोरखपुर मे था। पीड़िता ने पूर्व में सिविल न्यायालय में मुकदमा दायर कर रखा है। वहीं दूसरे पक्ष के गुड्डू ने बताया कुछ साल पहले उनकी दुकान मोहम्मद आरिफ ने किराए पर ली थी, जिसका अब तक किराया नही दिया है। न ही दुकान खाली कर रहे हैं। इस मामले को लेकर उनके परिवार से तहरीर भी दी है। हमारी दुकान है, जिसे हमने जिम्मेदार लोगों की मौजूदगी में खाली कर दी। फरमीदा के लगाए गए आरोप निराधार हैं। दुकान खाली करते समय हमने वीडियोग्राफी की है। पुलिस की जांच में सब साफ हो जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव