चंदौली – खबर यूपी के चंदौली जनपद से भारत एक कृषि प्रधान देश है और यहां की लगभग 70 प्रतिशत आबादी कृषि पर ही टिकी हैं. साथ ही आपको तो पता होगा कि चंदौली को धान का कटोरा भी कहा जाता हैं यहां से पैदावार देश विदेश तक जाते है नरवन क्ष्रेत्र में सबसे अच्छी पैदावार एक मिसाल के तौर पर भी अन्य राज्यो के लिये देखी जाती है लेकिन इधर कुछ दिनों से हो रही बरसात और ओले ने किसानों के चेहरे पर मायूसी ला दी। वही आज नरवन के किसान अपनी समस्याओ को लेकर चन्दौली के सांसद महेन्द्र नाथ पांडेय के पास पहुँचे जहां उन्होंने फसल नुकसान के बाबत जानकारी दी.जिसपर तत्काल सांसद चंदौली ने सर्वे कराकर भारत सरकार से क्षतिपूर्ती का मुआवजा देने का भरोसा जताया साथ ही अन्य समस्याओं के लिये कृषि निदेशक और डीएम से बात कर समस्याओं का समाधान करने का भरोसा दिया.सांसद चन्दौली महेंद्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि छोटा हो या बड़ा सभी किसानों को सर्वे कराकर क्षतिपूर्ती की मुक्कमल व्यवस्था की जायेगी. इससे किसानों के जहा चेहरे खिल गये वही उन्होंने सांसद जी का धन्यवाद भी दिया।
रंधा सिंह चन्दौली