बिना हैलमेट बाईक चला रहे युवक की बाईक सड़क पर फिसली: सड़क पर सर लगने से युवक की मौत

मुज़फ्फरनगर /जानसठ/ सिखेड़ा- बिना हैलमेट बाईक चला रहे युवक की बाईक अचानक सड़क पर फिसली सड़क पर सिर लगने युवक की मौत हो गयी ।मृतक युवक ने कानों में मोबाईल लीड लगा रखी थी जबकि हेलमेट नही पहना था काश अगर युवक के सिर पर हेलमेट होता तो शायद बच सकती थी उसकी जान।।

देर शाम थाना सिखेड़ा क्षेत्र के निराना ईट भट्ठे के पास बाइक फिसलकर युवक का सर सड़क में लगने से युवक की हुई मौके पर ही दर्दनाक मौत। बीती देर शाम थाना सिखेड़ा क्षेत्र के निराना ईट भट्ठे के पास आज एक सड़क हादसा ऐसा हो गया जिसमे एक बाईक फिसलने से उसपर सवार चालक की मोके पर ही मौत हो गई ।

हादसा उस समय हुआ जब युवक किसी वाहन को बचाने के चक्कर में बाइक फिसलकर सड़क पर जा गिरा युवक का सिर सड़क पर लगने से युवक की मोके पर ही दर्दनाक मौत हो गई ।

उधर सूचना पाकर सिखेड़ा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और युवक की पहचान का प्रयास किया मृतक की जेब से मिले कागजातों के आधार पर मृतक की पहचान रोहित पुत्र भवर सिंह निवासी बधाई कला के रूप में हुई ।

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मृतक के परिजनों को सूचना दी और शव को मोर्चरी भेज दिया उधर मृतक के घर सूचना पाकर उसके घर कोहराम मच गया तथा आनन फानन में मृतक के परिजन थाना सिखेड़ा पहुंचे।

पुलिस के अनुसार मृतक के परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी की रोहित जानसठ के तिसंग गांव में रिश्तेदारी में गया था जो वहां से चलकर अपने गांव बधाई कला जा रहा था ।

रोहित की मौत पर परिवार में कोहराम मच गया इंस्पेक्टर सिखेड़ा प्रेम प्रकाश शर्मा का कहना है की रोहित नाम का युवक जानसठ के तिसंग गांव से आ रहा था निराना भट्ठे के पास बाइक फिसलने से युवक का सर सड़क से जा टकराया जिससे उसकी मोके पर ही दर्दनाक मौत हो।

पुलिस ने कहा की हम लोग हर रोज वाहन चैकिंग के दौरान सभी वाहन चालकों को सख्त हिदायत देते है की सफर के दौरान हैलमेट का प्रयोग किया करें जिससे जान माल की हिफाजत हो सके लेकिन यहां सुनता कोई नही।

पुलिस का कहना था की अगर काश युवक ने हैलमेट पहना होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी ।

आजकल के युवा कानो में मोबाईल लीड का प्रयोग तो काफी तादाद में कर रहे है लेकिन हैलमेट का कम।

वहीं आस पास के ग्रामीणों ने बताया की जानसठ पानीपत खटीमा राजमार्ग पर आए दिन एक्सिडेंट की घटना होती रहती है इसका कारण रोड पर ट्रैफिक ज्यादा होना व रोड की चौड़ाई कम होने की वजह से यहां ऐक्सिडेंट होने की प्रबल सम्भावना बनी रहती है ।

ग्रामीणों का कहना है यह रोड फ़ोर लेन पास हो चुका है लेकिन अभी तक इसपर कोई भी कार्य चालू नहीं हुआ है यहां ट्रैफिक रोड पर ज्यादा है और रोड की चौड़ाई कम है जिससे आए दिन हादसे होते रहते है।।

– भगत सिंह /तहसीन ग़ौर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *