बिना हेलमेट और बिना मास्क लगाए लोगों का किया गया चालान

लखीमपुर खीरी- बेहजम रोड पर लीलाकुआ के पास किया 30 वाहनों का ई०चालान व बिना मास्क पहने लोगो से 5500 रूपए जुर्माना वसूला। एसआई नासिर कुरेशी जो आए दिन दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की चेकिंग व बिना हेलमेट और बिना मास्क लगाए लोगों का चालान करते हैं, फिर भी लोगों के समझ में कुछ नहीं आता है, और रोड पर बिना हेलमेट और मास्क के ही वाहन चलाते रहते हैं। अगर एसआई नासिर कुरेशी की माने तो कुछ लोग बिना हेलमेट और मास्क के रोड पर चलेंगे, मगर जो इनके वाहन को रोक लिया जाए तो अपनी पावर और शासन सत्ता का रौब दिखाकर हावी हो जाते हैं जब तक लॉकडाउन चलता रहा है लोगों ने मास्क लगाया है मगर लॉकडाउन के हटते ही 90 परसेंट लोग मास्क का प्रयोग नहीं करते हैं,और न ही हेलमेट का प्रयोग करते हैं।

अंतिम विकल्प न्यूज/अनुराग पटेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *