बरेली। जिले के बहेड़ी ब्लॉक में खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा 28 जुलाई को प्राथमिक स्कूल हरसूनगला में निरीक्षण किया गया था। उस दिन निरीक्षण के दौरान सहायक अध्यापिका सीमा चौधरी अनुपस्थित मिली। उसके बाद 17 अगस्त को दोबारा निरीक्षण के दौरान पाया गया कि वह 13 अगस्त से लगातार बिना किसी सूचना के अनुपस्थित हैं। 20 अगस्त को एक बार फिर से निरीक्षण किया गया तो निरीक्षण के दौरान पता चला कि सीमा चौधरी 18 अगस्त से स्कूल नहीं आ रही है। खंड शिक्षा अधिकारी की जांच पर बीएसए ने शिक्षिका सीमा चौधरी का 28 जुलाई और 13 अगस्त से 20 अगस्त तक का नौ दिन का वेतन अवरुद्ध किया गया है। बीएसए विनय कुमार ने बताया की लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। सहायक अध्यापिका सीमा चौधरी से भी तीन दिनों के अंदर जवाब तलब किया गया है। उन्हें खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से अपना जवाब देना है जवाब न आने की स्थिति में एक पक्षीय अग्रिम कार्रवाई करने को बाध्य होगा।।
बरेली से कपिल यादव