मुज़फ्फरनगर – लाॅक डाऊन के दौरान जनपद वासियों को जहां एक तरफ सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक छूट मिल चुकी है जिसके चलते शहर की जनता अपनी जरूरतों के सामान आदि खरीद सकती है यह छूट जनता के साथ ही उन तमाम व्यापारियों को भी मिली है जो बीते दिनों व्यापार चोपट होने का रोना रो रहे थे मगर इसमें सबसे बड़ी बात यह है की छूट के बाद भी लोग हैं की सुधरने का नाम नही ले पा रहें है और समय सीमा के बाद भी सड़कों पर निकल पड़ते है जिनसे अब पुलिस ने सख्ती से निपटने का मन बना लिया है।
दरअसल मामला जनपद मु0 नगर के शहरी क्षेत्र का हैं जहां बीते दिनों कुछ व्यापारियो की विशेष मांगों पर जिला प्रशासन ने छूट देकर बाजार खोलने व् इसके समय में परिवर्तन किया था जिसके चलते अब प्रति दिन बाजार सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक खुला करेंगे ताकि शहर व् ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोग जहां अपनी जरूरतों का सामान आदि खरीद सके और व्यापारियों का व्यापार चल सके।
लेकिन कहते हैं न की हल्की सी छूट अगर किसी को मिल जाये तो वह आसमान उठाने की सोचता है यहां भी कुछ ऐसा ही हुआ आज दिन भर जहां लोग सड़कों पर इधर से उधर दौड़ लगाते हुए देखे गए तो वहीं दिन छिपते ही छूट में मिली समय सीमा के बाद भी सड़को पर बिना वजह घूमते देखे गए ।
जिसके चलते थाना शहर कोतवाली पुलिस ने ऐसे वाहनों चालकों के साथ सख्ती दिखाई जोकि एक एक वाहनों पर दो , या दो से अधिक की संख्या में बैठकर इधर उधर दौड़ रहे थे ।
ऐसे वाहन चालकों का न सिर्फ चालान किया गया वरन् उन्हें वापस भी भेजा गया लोग आज कोतवाली पुलिस की इस सख्ती को देखकर हत प्रत नजर आये ।यहां वाहन चैकिंग अभियान में सब इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह, समय पाल अत्री सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
रिपोर्ट भगत सिंह