शीशगढ़, बरेली। औषधि निरीक्षक की टीम ने तहसील बहेड़ी के गांव छंगा टांडा में मेडिकल स्टोर पर छापा मारा जो फर्जी तरीके से चलता पाया गया। मेडिकल स्टोर से लाखों रुपये की दवाओं को जब्त कर लिया गया है। जब्त किए गए दवाओं के नमूने लेकर जांच को भेजे गए। जानकारी के मुताबिक पिछले कई दिनों से शिकायत आ रही थी। शिकायतों की सूचना पर शाहजहांपुर व बरेली के औषधि निरीक्षक देशबंधु विमल व उर्मिला वर्मा ने शुक्रवार को तहसील बहेड़ी के गांव छंगा टांडा में मिहिलाल पुत्र सेवाराम के मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। औषधि निरीक्षक ने लाइसेंस के बारे में पूछा तो स्टोर स्वामी ने लाइसेंस होने से इनकार कर दिया। अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर से करीब एक लाख रुपए की औषधियां बरामद कर सीज कर दी। दो औषधियों के नमूने जांच के लिए भेजे गए है। विवेचना कर परिवाद समक्ष न्यायालय में दाखिल किया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव