शीशगढ़, बरेली। बगैर लाइसेंस के चल रहे मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर लाखो रुपये की नशीली दवाएं पकड़ी गई हैं। मेडिकल स्टोर को सील कर दिया। मेडिकल स्टोर के स्वामियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जा रही है। मंडल के चारो औषधि निरीक्षक उर्मिला वर्मा, देशबंधु विमल, बबिता रानी, नवनीत कुमार की संयुक्त टीम ने थाना क्षेत्र में गांव चचेट मे मंगलवार को दो मेडिकल स्टोर अफसान व जलील पर छापा मारा। मेडिकल स्टोर स्वामियों से लाइसेंस मांगा तो वह नहीं दिखा सके। बिना लाइसेंस चल रहे दोनों मेडिकल स्टोर से बड़ी मात्रा में लाखों रुपए की नशीली दवाएं बरामद की गई हैं। टीम ने दवा को कब्जे में लेकर औषधियों के नमूने जांच को भेजे हैं। टीम ने बताया कि मेडिकल स्टोर से नशीली दवाएं बेची जाती थी। मेडिकल स्टोर संचालको के खिलाफ ड्रग एंड कास्मेटिक एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की तैयारी चल रही है। विवेचना पर परिवाद न्यायालय में दाखिल किया गया है।।
बरेली से कपिल यादव