बिना रिफ्लेक्टर न चलाएं वाहन, ट्रांसपोर्टर्स नियमों का करे पालन

बरेली। घने कोहरे मे हादसे रोकने के लिए ट्रांसपोर्टर्स और अधिकारियों की कार्यशाला हुई। इसमें ट्रांसपोर्टर्स को जागरूक किया गया और यातायात नियमों का पालन करने के बारे में बताया गया। बरेली ट्रक ऑनर्स ट्रांसपोर्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन की चौपुला स्थित व्यापार मंडल कार्यालय पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। इसमें आरटीओ प्रवर्तन प्रवण झा ने कोहरे में बचाव के उपाय बताए। इसके लिए ही गाड़ी पर रिफ्लेक्टर लगाने को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जब ट्रक और ट्रॉली पर लाल कपड़ा व रिफ्लेक्टर लगाना अनिवार्य है। खनन विभाग के अधिकारियों ने आईएसटीपी प्रपत्र के बारे में बताया। सीओ ट्रैफिक अंजनी कुमार पांडेय ने यातायात नियमों की जानकारियां दी। संचालन अध्यक्ष शोभित सक्सेना ने किया। अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह बख्शी करते हुए गाड़ी मालिक एवं चालकों को प्रपत्रों को पूरा करने को कहा। इसके बाद कई एसोसिएशन में नए पदाधिकारी शामिल किए गए। अध्यक्ष ने हशमत खान को संरक्षक, दिव्यांश चावला को संयुक्त महामंत्री, सूरज यादव को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, इमरान ख़ान को उपाध्यक्ष और राशिद को उपाध्यक्ष मनोनीत किया। वही संभागीय परिवहन अधिकारी पंकज सिंह ने कोहरे को देखते हुए वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने कहा कि कोहरे में वाहन को सावधानी पूर्ण चलाएं। दृश्यता शून्य होने पर वाहन सुरक्षित जगह रोक लें। बड़े वाहन चालक रिफ्लेक्टर टेप अवश्य लगाएं। कोहरा होने पर लाइट को लो बीम रखें। कोहरा में लेन परिवर्तित करते समय सावधानी रखें। मादक पदार्थ सेवन कर ड्राइविंग न करें। कोहरे में पब्लिक एड्रेस सिस्टम से जागरूक किया जाए। गाड़ी चलाने से पहले हेड लाइट, टेल लाइट, फॉग लाइट, इंडिकेटर, ब्र्रेक, टायर को सही से चेक कर लें।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *