बरेली। डिप्टी सीएमओ की अगुवाई मे टीम ने शीशगढ़ व बहेड़ी क्षेत्र के दो स्थानों पर छापेमारी कर बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे दो अस्पतालों को सील कर दिया। इस कार्रवाई से झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया। कई दुकानों को शटर गिराकर खिसक लिए। स्वास्थ्य विभाग को क्षेत्र मे बिना रजिस्ट्रेशन के हॉस्पिटल चलने की सूचना मिली थी। इस पर डिप्टी सीएमओ डॉ. अमित के नेतृत्व मे टीम ने शुक्रवार को गांव बंजरिया मे गुड लाइफ नाम से चल रहे अस्पताल पर छापामारी। अस्पताल संचालक से रजिस्ट्रेशन संबंधी दस्तावेज मांगे मगर वह नही दिखा सका। रजिस्ट्रेशन न होने पर डिप्टी सीएमओ ने अस्पताल सील कर दिया। इसके अलावा डिप्टी सीएमओ ने बहेड़ी मे अस्पतालों को चेक किया। इस दौरान उजाला अस्पताल पहुंचने पर स्टाफ से पंजीयन समेत अन्य दस्तावेज मांगे, लेकिन नही दिखा सके। इस पर उन्होंने अस्पताल को सील कर दिया। डिप्टी सीएमओ के अनुसार अस्पतालों को चेक किया रहा है। जहां कमियां मिल रही हैं या नियमों का पालन नहीं हो रहा है, वहां कार्रवाई अमल मे लाई जा रही है। इसके अलावा शिकायतों पर भी जांच की जा रही है। आरोपों की पुष्टि होने पर संबंधित अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई हो रही है।।
बरेली से कपिल यादव
