बिना बैंड-बाजे के 43 जोड़ों की हो गई शादी, दूल्हा-दुल्हन ने कबूला निकाह

बरेली। उर्स ए सकलैनी के दूसरे सालाना उर्स के मौके पर रविवार शाम बिशप मंडल इंटर कॉलेज के मैदान में शाह सकलैन एकेडमी ऑफ इंडिया की ओर से सामूहिक निकाह का आयोजन हुआ। 43 दुल्हनों ने एक साथ अपने-अपने दूल्हों को कुबूल करके रस्म अदा की। निकाह रस्म बगैर बैंड बाजे से हुई। दरगाह के मीडिया प्रभारी हमजा सकलैनी ने बताया कि हर साल एकेडमी की ओर से सामूहिक निकाह कार्यक्रम का आयोजन होता है। इस कोशिश के साथ कि दहेज की वजह से जिन गरीब घरों की बेटियों की शादियां लंबे वक्त के लिए अटकी रहती हैं, उनका वक्त रहते निकाह हो जाए। 43 जोड़ों का सामूहिक निकाह समारोह का आयोजन किया गया। निकाह की रस्म सुन्नत तरीके से सादगी के साथ अदा कराई गई। सभी 43 जोड़ों को एकेडमी की ओर से घरेलू सामान बैड, अलमारी, बर्तन, चूल्हा, कपड़े, सिलाई मशीन, कुर्सियां आदि तोहफे में दिए गए। शाह सकलैन एकेडमी का उद्देश्य सिर्फ निकाह तक सीमित नहीं है, बल्कि यह संस्था साल भर सामाजिक कार्यों जैसे राशन वितरण, सिलाई मशीन वितरण, जरूरतमंद बच्चों की फीस जमा करना, इलाज में मदद, कंबल वितरण और दीनी व दुनियावी तालीम का काम करती रहती है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *