बरेली। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय में अभी भी स्नातक और परास्नातक के छात्र-छात्राओं को बिना परीक्षा के प्रमोट करने को लेकर राजभवन से कोई दिशा निर्देश नहीं आए है। जिस कारण छात्र-छात्राओं को भी टेंशन हो रही है। क्योंकि लगातार कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे माहौल में परीक्षा होने का कोई सवाल ही नहीं उठता। आसपास की कई यूनिवर्सिटी से प्रथम और सेकेंड ईयर के छात्र-छात्राओं को बिना परीक्षा प्रमोट करने के निर्देश जारी हो चुके है लेकिन अभी तक रुहेलखंड विश्वविद्यालय में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। क्योंकि अभी भी सैकड़ों के परीक्षा फार्म जमा होना बाकी है और प्रमोट करने को लेकर भी केाई निर्देश नहीं आए है। वहीं दूसरी ओर शिक्षक नेता भी लाखों छात्रों के भविष्य को देखते हुए बिना परीक्षा के प्रमोट करने की मांग कर रहे है। आपको बता दें कि 2020 मे भी कोरोना महामारी के कारण लाखों छात्र-छात्राओं को बिना परीक्षा के ही प्रमोट कर दिया गया था। यदि जुलाई तक माहौल ठीक भी हो जाए तब भी परीक्षा और रिजल्ट तैयार करने का समय यूनिवर्सिटी के पास नहीं है। क्योंकि परीक्षा कराने और लाखों छात्र-छात्राओं की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन करने मे अधिक समय लगेगा। ऐसे मे समय पर रिजल्ट भी जारी नही हो पाएगा। क्योंकि परीक्षा कराई जाती है तो इसका पूरा असर पूरे शैक्षिक सत्र पर पड़ेगा और 2021 सत्र पर भी इसका असर पड़ेगा। जिस कारण शैक्षिक सत्र भी देरी से शुरू होगा।।
बरेली से कपिल यादव