बिना निर्माण कराए 31 लाख के गबन मे बल्लिया का प्रधान निलंबित, डीएम ने की कार्यवाही

बरेली। जनपद के ब्लॉक आलमपुर जाफराबाद की ग्राम पंचायत बल्लिया मे निर्माण कार्यों में गंभीर वित्तीय अनियमितता बरतने, शासनादेशों का उल्लंघन कर बिना निर्माण कार्य कराए 31,04,771 रुपये की धनराशि निकालकर गबन करने मे प्रधान विनोद कुमार गुप्ता वित्तीय एवं प्रशासनिक शक्तियों का प्रयोग करने से निलंबित कर दिया गया है। इस मामले मे ग्राम पंचायत अधिकारी को पहले ही निलंबित किया जा चुका है। आलमपुर जाफराबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत बल्लिया मे 27 जून 2025 से 23 अगस्त 2025 तक ग्राम प्रधान विनोद कुमार गुप्ता और ग्राम पंचायत अधिकारी अजय कुमार ने संयुक्त रूप से पंचम और 15वें वित्त आयोग के अंर्तगत 23,64,722 रुपये सामग्री के रूप में, 7,73,580 रुपये श्रमांश के रूप में, 18000 रुपये पंचायत सहायक का मानदेय, 15000 ग्राम प्रधान के मानदेय और 531 रुपये स्टेशनरी भुगतान के मद मे निकाले। इस धनराशि के सापेक्ष 13 वर्क आईडी प्रस्तुत की गई। इसमें प्राक्कलन के अनुसार अनुमन्य धनराशि 48 लाख 89 हजार 100 रुपये बताई गई। इनमें से किसी भी कार्य की एमबी प्रस्तुत नही की गई। प्रथम दृष्टया बिना एमबी के रनिंग भुगतान किए गए। स्थलीय जांच के दौरान पाया गया कि होली चौक के चारों तरफ बाउंड्री बाल निर्माण के नाम पर 303580 लाख रुपये निकाले गए। जबकि वहां लगभग 2000 ईटे और एक ट्राली बजरफुट ही पड़ा हुआ था। भंडारण भवन परिसर में इंटर लॉकिंग कार्य के नाम पर 221120 लाख रुपये निकाले गए। मौके पर लगभग 2500 ईटें और दो ट्राली मिट्टी ही पाई गई। छह पक्के नालों के निर्माण के लिए प्रति नाला 499200 लाख रुपये आहरित किये गए। छहों जगह कोई निर्माण नहीं मिला। सिर्फ 3000 ईंटें और एक ट्राली बजरफुट ही पड़ा हुआ था। जांच में 27 जून 2025 से 23 अगस्त 2025 तक दर्शाए गए कोई भी कार्य मौके पर नहीं पाए गए। ग्राम पंचायत सचिव ने बताया कि इन कार्यों के रनिंग भुगतान किए गए हैं। मगर, रनिंग भुगतान किये जाने के सापेक्ष वह किसी भी कार्य की सक्षम अधिकारी की बनाई एमबी प्रस्तुत नहीं कर सका। जांच में यह पता चला कि मामले के संज्ञान में आने के बाद प्रधान ने मौके पर कुछ निर्माण सामग्री डलवा दी। इस सामग्री के कोई अभिलेख भी ग्राम प्रधान प्रस्तुत नहीं कर सका। खुद को बचाने के लिए उन्होंने साक्ष्यविहीन और झूठ पर आधारित उत्तर प्रस्तुत किया। प्रधान और सचिव ने होली चौक के चारों तरफ बाउंड्री वाल निर्माण कार्य की एवज में रनिंग भुगतान के नाम पर फर्म के साथ मिलकर 3,03,580 रुपये निकाल कर गबन किया। जांच के आधार पर प्रधान विनोद कुमार गुप्ता को निलंबित कर दिया गया है। अधिशासी अभियंता, निर्माण खण्ड-1, लोक निर्माण विभाग को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *