बरेली। जनपद के थाना इज्जतनगर क्षेत्र में बिना नक्शा पास बसाई जा रही अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई फिर से बरेली विकास प्राधिकरण ने शुरू कर दी है। इस बार अहलादपुर गांव में खेत की जमीन पर प्लॉटिंग कर उनको बेचा जा रहा था। बीडीए के अधिकारियों को जैसे ही इसकी भनक लगी शनिवार को बुलडोजर चलवा दिया। बीडीए ने एक दर्जन से अधिक अवैध कॉलोनियों की भी सूची तैयार की है। जिस पर बुलडोजर की कार्रवाई होनी है। थाना इज्जतनगर सीमा क्षेत्र स्थित बड़ा बाईपास के पास अहलादपुर गांव में सियाराम कॉलोनाइजर द्वारा शिवनगर कॉलोनी के नाम से 7 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में प्लॉटिंग करके उसको बेचा जा रहा था। बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए ने बताया कि प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम को साथ लेकर संयुक्त सचिव दीपक कुमार, एक्सईएन योगेंद्र कुमार, जेई अजीत साहनी, सीताराम, बौद्धमणि गौतम, रमन अग्रवाल मौके पर पहुंचे। वहां बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के सड़क, विद्युत पोल, भूखंडों का चिन्हांकन आदि का कार्य करते हुए अवैध कालोनी का निर्माण कार्य होता मिला। उक्त अवैध कालोनी के विरूद्ध उप्र नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुंसगत धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। वही बिना नक्शा पास किए मिनी बाईपास आनंद विहार कॉलोनी के पीछे किला नदी को पाटकर अवैध निर्माण करके ऊंची इमारतें बना ली गई है। नदी की जमीन पर भराव करके कब्जा किया जा रहा है। सीबीगंज थाना क्षेत्र के हिन्दुस्तान धर्मकांटे के पास फिर से प्लॉटिंग का काम शुरू हो गया है। रहपुरा चौधरी में कॉलोनाइजरों ने धीरे धीरे फिर से अवैध प्लॉटिंग, निर्माण कार्य शुरू कर दिए हैं। बदायूं रोड पर और पीलीभीत बाईपास के पास भी अवैध निर्माण कार्य चल रहा है।।
बरेली से कपिल यादव