चन्दौली- खबर चन्दौली के डीडीयू नगर से जहा आज ट्रेनों में यात्री सुविधाओं की वास्तविक स्थिति जानने और टिकट चेकिंग अभियान के तहत शुक्रवार को वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक रूपेश कुमार के नेतृत्व में वाणिज्य विभाग की टीम ने पंडित दीनदयाल उपााध्याय जंक्शन से गया जंक्शन तक पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में जांच पड़ताल की। इस दौरान बिना टिकट और गलत टिकट पर यात्रा कर रहे 521 लोगों से दो लाख 14 हजार 821 रुपये जुर्माना वसूला। इस दौरान यात्रियों से बातचीत कर यात्री सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक रुपेश कुमार दस टीटीई की स्क्वायड टीम और आरपीएफ के पांच कांस्टेबल की टीम के साथ डाउन 12802 ट्रेन में सवार हुए। जनरल और स्लीपर कोच में यात्रियों से बातचीत करते और जांच पड़ताल करते हुए टीम गया स्टेशन तक गई और यहां से अप 12801 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में जांच पड़ताल करते पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक पहुंचे। इस दौरान सीनियर डीसीएम ने कोच में साफ- सफाई, लाइटिंग आदि के बारे में जानकारी हासिल की। जांच के दौरान कई महिला बिना टिकट की यात्रा करती मिली। यहां तक कि महिला आरक्षी भी बिना टिकट के यात्रा करती मिली। वहीं कई यात्री जनरल टिकट लेकर स्लीपर कोच में यात्रा करते मिले। वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक रूपेश कुमार ने बताया कि एसी कोच में साफ सफाई की स्थिति तो ठीक ठाक रही लेकिन कर्मचारियों की कमी दिखी। यात्रियों ने स्लीपर कोच के बेहतर सफाई की आवश्यकता जताई। वहीं कई यात्रियों ने बताया कि जब वे पेंट्री कर्मी से बिल मांगते हैं तो वे बिल नहीं देते और अधिक कीमत वसूल रहे हैं। बताया कि यात्रियों से पूछताछ के आधार पर कार्रवाई की गई है और यात्री सुविधाओं में बेहतरी के लिए प्रयास किया जाएगा।
रंधा सिंह चन्दौली