बिना चिकित्सक के संचालित हो रहा अल्ट्रासाउंड सेंटर सीज

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे मे अनाधिकृत रूप से संचालित हो रहा अल्ट्रासाउंड सेंटर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम व प्रशासन ने संयुक्त रूप से छापामार कार्रवाई की। बिना चिकित्सक की मौजूदगी मे चल रहा अल्ट्रासाउंड सेंटर अधिकारियों ने सीज कर दिया। शिकायत पर बुधवार को उपजिलाधिकारी अधिकारी सदर दीपराज व स्वास्थ्य विभाग से चिकित्सा अधिकारी डॉ संचित शर्मा की सयुंक्त टीम ने फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के गुड केयर अल्ट्रासाउंड सेंटर पर पहुंची तो वहां डॉक्टर नहीं बल्कि एक लड़का मौजूद मिला। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अल्ट्रासाउंड सेंटर पर मौजूद मिले कागजों की छानबीन की। वहीं एसडीएम दीपराज ने लड़के से अल्ट्रासाउंड सेंटर के संबंध में जानकारी ली। यहां कौन डॉक्टर बैठता है और अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट कौन तैयार कर जारी करता है तो पता चला कि सेंटर डॉ राजवीर सिंह के नाम से रजिस्ट्रेशन एक दीवार पर चिपका हुआ था लेकिन डॉक्टर मौजूद नही थे। लड़के से सेंटर के कागज मांगे तो वह मशीन सहित कोई कागजात नही दिखा सका। अधिकारियों ने अल्ट्रासाउंड कमरे को सीज कर दिया। डॉ संचित शर्मा ने बताया कि कस्बे मे चल रहे अन्य अल्ट्रासाउंड सेंटर पर जल्द ही कार्यवाही की जायेगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *