बिना कोविड मानको का पालन किए जिपं सदस्य पद के दो सौ से अधिक नामांकन हुए, पुलिस प्रशासन की सुरक्षा रही चाक चौबंद

बरेली। जिले मे जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान पद, क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत सदस्य पदों के नामांकन शनिवार से शुरू हो गये। जिला पंचायत सदस्य पद के नामांकन कलेक्ट्रेट और अन्य तीन पदों के नामांकन खंड विकास कार्यालय में जमा हुए। नामांकन को लेकर कलेक्ट्रेट और ब्लॉकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं लेकिन कोविड मानकों का पालन नहीं कराया जा रहा है। दोपहर दो बजे तक करीब दो सौ से अधिक नामांकन हो गये। दावेदार के साथ सिर्फ एक ही प्रस्तावक को आने दिया जा रहा है। नामांकन के लिये चार कक्षो में व्यवस्था की गई है। नामांकन सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक हुए। 60 सीटों के नामांकन सिर्फ दो दिन होने है। दावेदार के साथ में आठ प्रस्तावकों के नामांकन वाले कमरे में पहुंचने से भीड़ बढ़ रही है। दो से तीन दावेदारों से पहुंचने से कोरोना नियमों का खुला उल्लंघन हो रहा है। नामांकन सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक हुए। 60 सीटों के नामांकन सिर्फ दो दिन होने है। इसलिए कलेक्ट्रेट में चार कक्षों में नामांकन कराने की व्यवस्था की गई है। अपर जिलाधिकारी नगर के न्यायालय कक्ष, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के न्यायालय कक्ष के साथ अपर नगर मजिस्ट्रेट के न्यायालय कक्ष और विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी के कार्यालय कक्ष मे नामांकन हुए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *